Mallikarjun Kharge New Congress President: अब यह होंगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष

Congress President Election 2022: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की आज हुई मतगणना में उन्हें 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को 1072 वोट हासिल हुए. शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव में जीत की बधाई दी है. थरूर ने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं.
24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए सोमवार को कुल 9 हजार 915 प्रतिनिधियों में से 9 हज़ार 500 से ज़्यादा ने अलग-अलग पीसीसी कार्यालयों और AICC मुख्यालय में मतदान किया था. सुबह से ही मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थक मुख्यालय के बाहर जमा होने लगे थे. 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं, जबकि राहुल गांधी ने कुछ समय के लिए यह पद संभाला था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.
Congress President Election 2022: पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ.



