बड़ी खबर: हो जाइए सावधान! इस तारीख को कोरोना की दस्तक, देश में पहुंचा बेहद खतरनाक नया वैरिएंट
New Omicron sub variant in India: जी हां ये खबर आप आप पढ़कर चौंक गए होंगे, लेकिन ये खबर सौ प्रतिशत सही है। कोरोना को लेकर जो लापरवाही बरती जा रही थी, अब वह भारी पड़ सकती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। ये चेतावनी एक्सपर्ट्स ने दी है। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है। इसका नाम BA.5.1.7 है और यह वायरस काफी तेजी से फैलता है।
एक्सपर्ट ने कहा है किसी को अभी मास्क लगाना नहीं छोड़ना चाहिए और अगर कोई लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत आइसोलेट कर लेना चाहिए। दो रिसर्च बताती हैं कि बीएफ.7 वैरिएंट अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में पहले के वैक्सीनेशन और एंटीबॉडी से बच सकता है इसलिए यह और अधिक संक्रामक माना जा रहा है।
read more : राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की जारी
नए वैरिएंट के बाद हेल्थ एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण कथित तौर पर BF.7 और BA.5.1.7 वैरिएंट ही बताया जा रहा है। ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट बीए.5.1.7 और बीएफ.7, अत्यधिक संक्रामक माने जाते हैं और अब ये दुनिया भर में फैल रहे हैं। लॉकडाउन और प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद भारत में लोग उत्साहपूर्वक देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक दिवाली को धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट ने दिवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पहले भी उचित सावधानी बरतने की सलाह दी है।
read more : Urfi Javed: लड़कों के बीच खड़े होकर उर्फी झूल रही थीं झूला, तभी हुआ कुछ ऐसा..
सतर्क रहने की जरूरत
New Omicron sub variant in India: राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ग्रुप वैक्सीनेशन (NTAGI) के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा के मुताबिक, ‘अगले दो से तीन सप्ताह हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। कोविड -19 अभी भी हमारे आसपास ही है और दिन-ब-दिन दुनिया के कई हिस्सों में इसके नए वैरिएंट भी सामने आ रहे हैं। ये वैरिएंट हमसे अलग नहीं हो सकते इसलिए हमें इन वायरस से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ दिन बाद ही त्योहार हैं।’


