✍जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई , महिला से 85 पाव देसी शराब जप्त , महिला गिरफ्तार✍
जूटमिल पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी करने वालो पर गाज गिरा रही है और जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला & टीम को लगातार अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही कर रही है
आज मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल पुलिस टाऊन पेट्रोलिंग को सूचना मिली कि एक महिला सावित्री नगर मिना बाजार के पास अवैध शराब थैला में लेकर बिक्री के इरादे से खड़ी है सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग पार्टी जूटमिल थाना से महिला आरक्षक को लेकर मुखबरी द्वारा बताए गए स्थान पर पहुँची तो वही मिना बाजार मैदान के पास महिला एक बैग व थैला लेकर खड़ी थी महिला आरक्षक ने जब उस महिला के बैग व थैला की तलासी ली तो उसके थैले से 40 पाव देशी मशाल शराब व बैग से 45 पाव देशी मशाल शराब बरामद हुआ महिला से पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम रजनी सारथी पति बैजनाथ सारथी निवासी जोगिडिपा रायगढ बताईं व शराब को घर मे बिक्री के लिये लेकर जाना बताईं जिस पर जूटमिल पुलिस द्वारा महिला आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आकबरी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।