कमाई का एक और मौका! जल्द आने वाला है इस कंपनी का IPO, पढ़िए पूरी Details
ipo grey market ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बावजूद इसके कंपनियां पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटा रही हैं. इस कड़ी में एक और कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हरी झंडी दिखा दी है. Kaynes Technology India Limited (KTIL) underwent an initial public offering.
प्रोमोटर भी बेचेंगे इक्विटी शेयर
Kaynes Technology has 650 devices that are part of the DRHP. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर और मौजूदा निवेशक 72 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. OFS में प्रोमोटर रमेश कुन्हीकन्नन 37 लाख इक्विटी शेयर और निवेशक फ्रेनी फिरोज ईरानी 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. कंपनी ने सेबी के पास इसी साल अप्रैल में IPO के लिए आवेदन भेजा था, जिसके बाद 6 अक्टूबर को ऑब्जरवेशन लेटर मिला.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
IPO से जुटाई गई रकम में से 130 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए होगा. इसके अलावा 98.93 करोड़ रुपए का इस्तेमाल मैसूर और मनेसर के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए होगा. कंपनी कर्नाटक के चामराजनगर में नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 149.30 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है. इसके अलावा 114.74 करोड़ रुपए का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट कार्यों और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा.
कंपनी का कारोबार
IoT (Internet of Things) — IoT ( ) Kaynes Technology. यह कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, आउटरस्पेस, न्यूक्लियर, मेडिकल, रेलवेस IoT, IT और अन्य सेगमेंट के लिए कॉन्सेप्चुअल डिजाइन, प्रोसेस इंजीनियरिंग, इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग मुहैया कराती है.
देशभर में 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
ipo grey market देशभर में कंपनी के करीब 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, जो कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड में हैं. दिसंबर 2021 तक कंपनी की कुल क्षमता करीब 60 करोड़ कंपोनेंट है. FY21 में कंपनी की कुल आय 420.63 करोड़ रुपए थी, जो सालभर पहले 368.24 करोड़ रुपए थी. मुनाफा भी 9.35 करोड़ रुपए से बढ़कर 9.73 करोड़ रुपए हो गया. IPO DAM IIFL .