छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार : सुकन्या समृद्धि योजना हेतु 11 एवं 12 अक्टूबर को होगा विशेष शिविर का आयोजन

Cg News बलौदाबाजार,10अक्टूबर 2022राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत बालिकाओं के समग्र विकास के लिए जिला मुख्यालय डाकघर बलौदाबाजार तथा पलारी उप डाकघर में 11 एवं 12 अक्टूबर को सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप संभागीय निरीक्षक डाक विभाग योगेश गांेधलेकर ने बताया कि 10 वर्ष तक की उम्र के वे बालिकाएं जिनका योजना के अंतर्गत अब तक खाता नहीं खुला है, वे बालिका का जन्म प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड, पालक का आधार कार्ड तथा तीन फोटो के साथ कार्यालयीन समय में डाक घर बलौदाबाजार एवं पलारी में उपस्थित होकर खाता खुलवा सकते हैं।

 

Read more:बलौदाबाजार : आधार अपडेशन हेतु विशेष शिविर

Related Articles

Back to top button