Raigarh News: अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी

Raigarh News रायगढ़, 30 सितम्बर 2022/ सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक सीएसएमसीएल श्री ए.पी त्रिपाठी द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में जिला रायगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी हैं। सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में गत दिवस शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त बरमकेला प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक विकास पाल साण्डे ने कार्रवाई की है। सूचना मिलने पर गस्त के दौरान डोंगरीपाली थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिंदपतेरा निवासी कन्हैया सारथी, साकिन छिंदपतेरा से 7 लीटर एवं ग्राम हट्टापाली निवासी अलेख चौहान के संज्ञान अधिपत्य से कुल 10 लीटर महुआ मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिला की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही के दौरान राजकुमार कश्यप, भेखराम पटेल, अन्नू ठाकुर एवं मिलन साहू उपस्थित रहे।



