रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News T I मनीष नागर के नेतृत्व में यातायात पुलिस की सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक, हंडी चौक, केवडाबाड़ी चौक पर वाहनों जांच…..

Raigarh News रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 25.09.2022 के रायगढ़ के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रभारी थाना यातायात एवं टीआई कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा यातायात व कोतवाली स्टाफ के साथ नाबालिक वाहन चालकों एवं मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही किया गया । सुबह सत्तीगुड़ी चौक पर चेकिंग दौरान 13 नाबालिकों को दुपहिया चलाते रोका गया जिन्हें वाहन समेत थाना यातायात लाया गया जहां उनके परिजनों को बुलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹1000-₹1000 का चालान काटा गया है । परिजनों को सचेत किया गया है कि नाबालिगों के वाहन चलाते पकड़े जाने पर पालक पर कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है ।

Raigarh NewsRaigarh News

Alos read अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, अभी फटाफट निपटा लें सारे काम कहीं बिगड़ न जाए त्योहारों का मजा

Raigarh News इसी क्रम में चेक पॉइंट पर मॉडिफाई साइलेंसर वाले 3 वाहन चालक, बिना लाइसेंस वाहन चला रहे 3 वाहन चालक, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाते पकड़े गए 1 चालक तथा मौके पर वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाने वाले 6 वाहन चालक सहित कुल 26 वाहन चालकों पर यातायात नियमों के अनुसार ₹24,300 का चालान वसूल किया गया है जिसे राजस्व खाते में जमा किया जावेगा । वाहन चेकिंग कार्यवाही में टीआई मनीष नागर, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसाय भगत, राजेंद्र पटेल, प्रधान आरक्षक उमा शंकर नायक, रतन सिंह एवं हमराह स्टाफ शामिल थे । नाबालिगों के वाहन चलाए जाने की मिल रही शिकायतों पर आगे भी यह कार्यवाही क्रमवार जारी रहेगा।

 

Related Articles

Back to top button