पैसा बचाने के तरीके

पैसे की बचत – अगर आपको जीवन में आगे बढ़ना है और सफल होना है। तो पैसा का होना बहुत जरूरी है ।
आपकी salary तो हर महीने आती होगी लेकिन आप पैसा नहीं बचा पाते है।
तो मैं आपको यहा बताने वाला हूं money saving idea इन टिप्स को फॉलो करके आप financial free हो सकते है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका
सबसे पहले आप हर महिने अपना बचत बनाए। जादा अच्छा होगा आप हर दिन का अपना बजट बनाए। इससे आप फालतू खर्चों से बचे रहेंगे।
आप पैसा saving के लिए bank में Rd account खुलवा सकते है । ऐसा करने से आप पैसा जरूर बचा पाएंगे साथ ही आपको बैंक से interest भी मिलेगा।
पैसे deposit करने से आपके दिमाक में यह होता है की आपको हर महिने पैसा जमा करना है ।
आप जब भी shopping करने जाए पहले समान की list बना ले ऐसा करने से आप वही चीजे खरीदेंगे जो काम की होगी और फालतू खर्च करने से बचेंगे और घर से बाहर कुछ खा ले ही निकले जिससे आपको बाहर जाने से भूख नही लगेगी और फालतू खर्च से बच जाएंगे ।
अगर आप पहले से कर्ज़ में डूबे हुए हैं तो आप जहां हो वहा से एक step नीचे आए अर्थात् आपने खर्चों को आप कम करे जहां आप loan ले के 4 विलर खरीद रहे हैं वही आप 2 वीलर ही ले ताकि आप कर्ज़ से बच जाएंगे।
धीरे धीरे आपने एक्स्ट्रा खर्च बंद करे जिनकी आपको कोई जरूरत नहीं है। भारत मे लोग काफी नगदी रखना पसंद करते है। इसमें कोई बुद्धिमानी नही हैं आप आपने पैसे को। mutual found में लगाए जिससे धीरे धीरे आपका पैसा बढ़ेगा।
आप लोग अपना इंश्योरेंस भी करवा सकते है जादा तर बरबादी समझते है जबकि यह कोई बरबादी नहीं एक प्रकार की बचत है ।
पैसे की बचत – आप आपने सैलरी के कुछ पैसे बचा कर stock market में भी invest कर सकतें है। आप सारा पैसा एक ही जगह न invest करे । आपने पैसे को अलग अलग जगह invest करे जैसे mutual found, FD भी करवा सकते। इस तरीके से आप अपने पैसे की बचत करके financial free हो सकते है ।



