छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान,बीजेपी की सरकार आई तो छत्तीसगढ़ से खत्म हो जाएगा नक्सलवाद

रायपुर। Home minister Amit Shah speech on Naxalism : छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नक्सल मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने दावा किया है कि प्रदेश के कुछ जिलों में नक्सलवाद सिमट गया है। वहीं अगर हमारी सरकार आई तो ये भी निपट जाएगा। मोदी@20 किताब पर सेमिनार परिचर्चा में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर बयान दिया।

इन कार्यक्रमों में हुए शामिल

Home minister Amit Shah speech on Naxalism : गृह मंत्री अमित शाह आज रायपुर दौरे पर है। अमित शाह पहले एनएनआई के नए भवन कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित मोदी 20 किताब सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इससे पहले गृहमंत्री एनएनआई के नए भवन कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे

NIA भवन के उद्घाटन के समय अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। वे रिबन कटिंग के वक्त बिलकुल उनके साथ खड़े हुए। इसके बाद मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी थे। स्वागत के बाद संबोधन की शुरूआत हुई।

सोनाली फोगाट की मौत से पहले का एक और वीडियो आया सामने, देखें Video

 

Related Articles

Back to top button