छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)स्वास्थ्य
✍सूरजपुर से तीनों कोरोना मरीज रायपुर एम्स लाये गये , अब एम्स में कुल 7 मरीजों का इलाज जारी है , रायपुर एम्स ने ट्वीट कर दी जानकारी✍

रायपुर ।। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 7 हो गयी है। शुक्रवार को सूरजपुर में 3 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले थे। अब से कुछ देर पहले सूरजपुर से तीनों संक्रमित मरीजों को रायपुर एम्स लाया गया। एम्स की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गयी है कि प्रदेश में अभी 7 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 6 सूरजपुर के हैं, जबकि एक एम्स का नर्सिंग आफिसर हैं, जिनका इलाज चल रहा है।




