RGH NEWS प्रशांत तिवारी पुलिस ने चलाया विशेष अभियान तफरीह करने वालों के नाम किये रजिस्टर में दर्ज रायगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में लॉक डाउन के समय शहर में तफरीह करने वाले लोगो पर नजर रखने आज शुक्रवार को रायगढ़ के तीन थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 चौक चौराहो पर विशेष चेंकिंग अभियान चलाया इस अभियान में पुलिस ने ऐसे दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर उनके चालको का नाम पता वाहन नंबर को एक रजिस्टर में पुलिस के अधिकारी कर्मचारी इंट्री करते देखे गए पुलिस के विशेष अभियान में ऐसे लोगो को चिन्हाकित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशन में लॉक डाउन के समय मे देखा जा रहा है कई लोग अकारण शहर में तफरीह कर रहे है ऐसे लोगो के नाम रजिस्टर में वाहन ,उसके मालिक के नाम को इंट्री करने निर्देश मिलते ही यातायात विभाग ,कोतवाली ,कोतरा रोड ,चक्रधरनगर थाना के प्रभारियों को स्टाफ सहित इस विशेष अभियान को शुरू शुक्रवार सुबह से शुरू किया गया जो रात 9 बजे तक शहर के दस पाइंट सुभाष चौक,हेमुकलानी चौक, चक्रधरनगर चौक, शहीद चौक ,सत्तीगुड़ी चौक
,केवडाबाड़ी चौक ,जूटमिल ,कबीर चौक,कोतरारोड और ढिमरापुर चौक में टीआई विवेक पाटले ,युवराज तिवारी ,एस एन सिंह ,अमित शुक्ला अपनी टीम के साथ चेकिंग पाइंट में डटे रहे वही केवड़ाबाड़ी चौक में डीएसपी महिला सेल श्री मिंज कमान संभाल रखी थी पूरे अभियान में यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज टीम के साथ सतत नजर रखे हुए थे वे हर चौक चौराहो में जाकर चेकिंग अभियान की जानकारी लेते देखे गए । आज पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग अभियान में पकड़ में आये कई लोगो के नाम रजिस्टर में वाहनों के नंबर मालिको के नाम इंट्री किये । एएसपी श्री वर्मा के मुताबिक बिना कारण लगातार शहर में तफरीह करने वालों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे ऐसे लोगो पर आगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी ये विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा