Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
टेक्नोलोजी

मई महीने में सबसे ज्यादा बिकी ये कार, देखे लिस्ट

TATA Nexon best selling SUV Car: तमाम कार मेकर्स कंपनियों ने अपने मई महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. ऐसे में TATA मोटर्स ने SUV कॉम्पैक्ट में फिर बाजी मारी है. फिलहाल देश में सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में TATA Nexon बेस्ट सेलिंग SUV है.

इन SUVs को दी कड़ी टक्कर

मई 2022 के आंकड़ों के अनुसार Hyundai Venue, क्रेटा, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, KIA सॉनेट और KIA सेल्टॉस के मुकाबले TATA Nexon ज्यादा बिकी है.

Nexon की कितनी यूनिट बिकीं?

मई महीने में TATA Nexon की कुल 14,614 यूनिट बिकीं. वहीं पिछले साल इसी महीने की बात करें तो 2021 मई में इस कार की 6,439 यूनिट बिकी थीं. कंपनी ने मई महीने में नेक्सॉन की बिक्री में 127% की ग्रोथ दर्ज की है.

Creta की बिक्री कितनी?

Nexon के अलावा Hyundai Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही और मई 2022 में इस कार की कुल 10,973 यूनिट बिकीं. अपने शानदार लुक और फीचर्स के दम पर टाटा नेक्सॉन का देश में काफी ज्यादा क्रेज है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 6 महीने से यह SUV देश में सबसे ज्यादा बिक रही है.

Related Articles

Back to top button