रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन: लाउड स्पीकर के उपयोग एवं जुलूस निकालने के लिए तहसीलदार से लेनी होगी अनुमति

Raigarh News रायगढ़, 3 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भीम सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 हेतु 31 मई 2022 से प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता के दौरान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत लाउडस्पीकर के उपयोग के संबंध में जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के संदर्भ में चुनाव प्रचार सभाओं के आयोजन तथा इन सभाओं में लाउडस्पीकर के उपयोग, प्रचार वाहनों में लाउडस्पीकर के उपयोग, जुलूस के मार्ग निर्धारण, जुलूस निकालने की अनुमति आदि के लिए संबंधित तहसीलदार को सक्षम अधिकारी नियुक्त किया है।