रास्ता भटक कर ओडिशा जा पहुंचा था दरोगापारा का रहवासी, गुम व्यक्ति के पिता कोतवाली थाने में दर्ज कराये थे रिपोर्ट

Raigarh News *रायगढ़* । 25 मई 2022 का थाना कोतवाली के दरोगापारा निवासी वेदमणि ठाकुर द्वारा उनके पुत्र ओंकार सिंह ठाकुर के सुबह करीब 11 बजे अचानक घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । वेदमणि ठाकुर बताएं कि ओंकार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, स्वास्थ्य भी खराब है । कोतवाली पुलिस द्वारा गुम इंसान दर्ज कर क्षेत्र में पतासाजी में लिया गया । जांचकर्ता प्रधान आरक्षक दिग्विजय वैष्णव को गुम इंसान हुलिये के व्यक्ति को ओडिशा रोड़ के ढाबा में देखे जाने की जानकारी मिली, थाना प्रभारी मनीष नागर से गुम इंसान पतासाजी के लिये ओड़िशा रवाना होने का आदेश प्राप्त कर जांचकर्ता ओडिशा रवाना होने वाले थे कि गुम इंसान ओंकार के पिता वेदमणि ठाकुर द्वारा आज सुबह थाने में सूचना दिया गया कि ओंकार घर आ गया है । ओंकार ठाकुर से पूछताछ कर कथन लिया गया जो बताया कि मेडिकल कॉलेज रोड से रास्ता भटक कर उड़ीसा चला गया था ।