रेलवे कॉलोनी के बंद क्वाटर के बाउंडी पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, कोतवाली पुलिस जुटी जांच में

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 28.05.2022 के दोपहर कोतवाली थाने में सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी माल गोदाम के सामने क्वार्टर नंबर 92 के हाता के अंदर से गंदी सड़न की बदबू आ रही है, मानव अंग पड़ा है । अनहोनी की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस से स्टाफ मौके पर पहुंचे, जहां बंद क्वाटर के बाउंडरी पर करीब 1 सप्ताह पुराना मानव शव के अवशेष मिल । शव के कुछ भाग नहीं है, सड़ चुका है । कोतवाली पुलिस द्वारा सूचनाकर्ता तानसेन सिदार पिता देव कुमार सिदार उम्र 30 वर्ष ग्राम सपोस थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम वीआईपी सिटी अतरमूडा के रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर । अज्ञात मृतक के वारिसान की पतासाजी के लिए सभी थाना चौकियों को रेडियो मैसेज से जानकारी दिया गया है, मामले में कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।