Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

चोरी की मोटर सायकल सहित वाहन चोर गिरफ्तार,भूपदेवपुर पुलिस ने भेजा जेल

Raigarh News *रायगढ़* । अवैध कबाड़, जुआ-सट्टा, शराब, गांजा पर अंकुश लगाने एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा क्षेत्र में मुखबिर लगाकर कार्रवाई किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 28.05.2022 को मुखब‍िर से टीआई अमित शुक्ला को सूचना मिला कि ग्राम लेबडा का पूरन लाल चौहान चोरी की मोटर सायकल को अपने मकान में छिपाकर रखा है जिसे बेचने के फिराक में है, टीआई द्वारा थाने से प्रधान आरक्षक जगदीश नायक के हमराह आरक्षक श्रवण बरिहा, गोवर्धन सिदार को जाकर तस्दीक करने का निर्देश दिया गया । पुलिस टीम द्वारा ग्राम लेबडा में संदेही पूरन लाल चौहान के घर दबिश देकर उसके कब्जे से एक मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 13-K-2890, चेचिस नंबर MBLHA10ER9GK05843, इंजन नंबर HA10ED9GK05275 कीमती 12,000/ रूपये को जप्त कर थाना लाया गया । आरोपी पूरन लाल चौहान पिता हुलस राम उम्र 26 वर्ष सा0 लेबडा थाना भूपदेवपुर, चोरी की वाहन रखे जाने के युक्ति युक्त साक्ष्य पर आरोपी पर धारा 41(1-4) Crpc/379 IPC के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button