Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

मोटर सायकलों की चोरी में सक्रिय एक आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

Raigarh News *रायगढ़* । शहर में हो रहे मोटर सायकलों की चोरियों पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा प्रभारियों को पूर्व में चालान हुये आरोपियों के साथ संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों पर निगाह रखकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । वहीं चोरियों के संदंर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा द्वारा थाना, चौकियों के अपराधों की मॉनिटरिंग कर प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, वाहन चेकिंग, संदिग्धों की धरपकड़ के ‍निर्देश दिये गये हैं । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन, दिशा निर्देश पर आज दिनांक 26/05/2022 को थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व पर उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, आरक्षक विपिन पटेल, मनोज पटनायक टाउन पेट्रोलिंग कर मुखबिरों से जानकारी लिया जा रहा था इसी दौरान केवड़ाबाड़ी के पास पुलिस के मुखबिर ने बताया कि एक व्यक्ति तकरीबन 5-6 मोटरसाइकिल जिसमें कुछ बिना नंबर की हैं, जिन्हें रेल्वे स्टेशन के पास छिपा कर रखा है और रेलवे स्टेशन चौंक के पास ग्राहक की तलाश पर है । सूचना पर पुलिस टीम साथ टीआई मनीष नागर द्वारा मौके पर जाकर संदिग्ध व्यक्ति *राजा उर्फ विजय शंकर सारथी उम्र 28 वर्ष निवासी जोगीडीपा थाना कोतवाली रायगढ़* को हिरासत में लिये जिससे मोटर सायकल के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर राजा उर्फ विजय शंकर सारथी शहर के विभिन्न इलाकों से मोटर सायकल की चोरी कर छिपाकर रखना बताया । आरोपी के कब्जे से (1) डिस्कवर CG 07 AE- 8752 (2) हीरो होंडा ग्लैमर CG 10 E A 1700 (3) प्लैटिना बजाज चेचिस नम्बर MD2DDZZZUPH85925 (4) हीरो होंडा सीबीजेड OD 14 A-5438 (5) एचएफ डीलक्स चेचिस नम्बर MBLH11EPB9CO5575 *जुमला करीब ₹3,00,000* का बरामद किया गया । आरोपी राजा उर्फ विजय शंकर सारथी के पास बाइक के कोई कागजात नहीं होने पर चोरी की बाइक के संदेह पर आरोपी राजा उर्फ विजय शंकर सारथी के विरुद्ध 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, आरक्षक विपिन पटेल, मनोज पटनायक का अहम योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button