छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
छत्तीसगढ़: खून से सनी मिली युवक की लाश, इलाके में हड़कंप

धमतरी। जिले के नगरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की खून से सनी लाश मिली. अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि लाश मिलने से हत्या कर पुल के नीचे फेंकने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, घटना सिहावा थाना इलाके के सोनामगर पुल के करीब हुई है. नगरी मार्ग पर कई दिनों से पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. वहीं निर्माणाधीन पुल के पास ही हत्या के बाद युवक का शव फेंक दिया गया. युवक की कलाई पर अरुण लिखा हुआ है. पुलिस टैटू के आधार पर युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.