जन चौपाल में बताये गये साइबर क्राइम से बचाव के उपाए, हेल्प लाइन से पुलिस सहायता लेना

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर प्रभारीगण द्वारा थानाक्षेत्र में पुलिस जन चौपाल लगाया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 25.05.2022 को थाना पुसौर के ग्राम तडोला, झारमुड़ा और थाना छाल के ग्राम किदा में जन चौपाल लगाया गया । थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा चौपाल में उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए वर्तमान में साइबर ठगों के अलग-अलग हथकंडों को बताया गया कि कैसे रिवार्ड, कैशबैक का लालच देकर फोन कॉल, एसएमएस, ईमेल जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है । साथ ही बताये कि ऐसे कॉल का जवाब न देकर सावधानी बरतें, बैंक कभी KYC या ATM अपडेड को लेकर कॉल नहीं करती OTP नहीं मांगती । किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे बैंक जाकर अपनी समस्या बतायें । उनके लोगों को यातायात नियमों का पालन करने तथा मारपीट अथवा अन्य किसी प्रकार से पुलिस सहायता के लिये डॉयल 112, बीट पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी पुसौर, पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर पर कॉल करने बताया गया ।