देश
अब रेस्टोरेंट में खाना होगा सस्ता, ग्राहकों को नहीं देना पड़ेगा सर्विस चार्ज

Restaurant Service Charges: रेस्टोरेंट के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर है. अब ग्राहक रेस्टोरेंट में सर्विस चार्ज (Service Charge) देने के लिए बढ़ी नहीं होंगे. सरकार ने 2 जून को बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, इनसे जुड़े संगठन शामिल होंगे. इसके अलावा इस बैठक में Zomato, Swiggy, Delhivery, Zepto, Ola, Uber जैसे Provideers को भी बुलाया गया है.
2 जून को होगी बड़ी बैठक
इस बैठक की अध्यक्षता उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित सिंह करेंगे. बैठक में NRAI को भी बुलाया गया है. इस बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
क्यों लिया गया फैसला?
दरअसल, कस्टमर हेल्पलाइन पर लगातार मिल रही शिकायताओं के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनस ने पहले ही बताया था कि सरकार सभी तरह की शिकायतों को केटेगरी में बांट रही है.