Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
मनोरंजन

आप भी जाने अनूठे जेठालाल की निराली शर्ट भला कौन करता है डिजाइन?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की हर बात निराली है. फिर चाहे इसके किरदार हों या फिर किरदारों का अंदाज. यही अंदाज हर किसी को पसंद आता है और शायद यही वजह है कि ये शो पिछले 14 सालों से दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है.

एक अंदाज जेठालाल का भी है. उनके बोलने से लेकर डांस करने का स्टाइल तो लोगों को खूब भाता ही है लेकिन उससे भी जाता भाती हैं जेठालाल की निराली शर्ट. जी हां….हम शर्ट की ही बात कर रहे हैं

कभी लाल, कभी नारंगी, कभी पीली तो कभी नीली. जेठालाल की शर्ट में रंगों का अद्भुत इस्तेमाल तो होता ही है लेकिन उससे भी ज्यादा इनके डिजाइन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. लोग भी जेठालाल की शर्ट का डिजाइन देख दंग रह जाते हैं

जितने अनूठे हैं जेठालाल उतनी ही निराली हैं उनकी शर्ट. शो में जेठालाल के अलावा कोई इस तरह की डिजाइनर शर्ट नहीं पहनता. तो आखिर कौन है जेठालाल का डिजाइनर जो सिर्फ शो के इसी किरदार के लिए इस तरह की शर्ट डिजाइन करता है

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिलीप जोशी यानि शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे इस एक्टर के लिए जीतू भाई लखानी शर्ट डिजाइन करते हैं. जो मुंबई में ही रहते हैं लेकिन गुजराती स्टाइल में शर्ट तैयार करते हैं. इनकी डिजाइन की हुई शर्ट हर किसी को खूब भाती हैं.

हर खास मौके पर जेठालाल खास तरह की शर्ट में दिखते हैं. स्वतंत्रता दिवस पर खास तीन रंगों का इस्तेमाल इनकी शर्ट पर होता है तो मकर संक्रांति पर ये शर्ट पर पतंग ही लगा लेते हैं. तो दीवाली पर पहन लेते हैं दीपों से बनी शर्ट.

 

Related Articles

Back to top button