Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

नाबालिग बालिका को भगा ले जाने में सहयोगी रहा आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News *रायगढ़* । #लैलूंगा पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे *आरोपी मदन सिदार पिता राजेंद्र सिंह सिदार उम्र 38 वर्ष निवासी दियागढ़ थाना लैलूंगा* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अपने गांव के मानसिंह के साथ अभिलाल सिदार को नाबालिग को उसके घर से भगा ले जाने में सहयोग किया था । लैलूंगा पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अभिलाल सिदार और मानसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।

घटना के संबंध में पीड़‍ित बालिका के पिता द्वारा दिनांक 11/03/2021 को थाना लैलूंगा में उसकी नाबालिग बालिका को 08/03/2021 के रात्रि अभिलाल सिदार द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने की शंका जाहिर कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर अप.क्र. 80/2021 धारा 363 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर बालिका को आरोपी अभिलाल के कब्जे से दस्तयाब कर बालिका का कथन कराया गया जिसमें बालिका बताई कि अभिलाल शादी का प्रलोभन देकर उसके दो साथी मानसिंह और मदन सिदार के साथ गांव से भगाकर सारंगढ़ ले गया था जहां अभिलाल सिदार जबरन शारीरिक संबंध बनाया । प्रकरण में धारा 366,376,34 भादवि 4,6,8,12 पोक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी मुख्य आरोपी अभिलाल सिदार तथा सहयोगी मानसिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी मदन सिदार पुलिस की पतासाजी की जानकारी पाकर गांव से फरार हो गया था और लुक छिप कर रह रहा था जिसे दिनांक 12.05.2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button