Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला इमारत में लगी आग, 16 लोगों की मौत

Mundka Fire Incident: दिल्ली के व्यस्ततम इलाके मुंडका में आग की दर्दनाक घटना सामने आई है. तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 16 लोगों ने जान गंवाई है. मौके पर दमकल विभाग की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम आग लगने वाली तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत से कुल 16 शव बरामद किए गए हैं. तीसरी मंजिल की तलाशी अभी करनी बाकी है. दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने ये जानकारी दी. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम आग लगने वाली तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं. मुंडका इलाके में आग लगने की वजह से अधिकारिक तौर पर 16 लोगों की मौत हाे गई है. ये जानकारी अधिकारियों ने दी है. लेकिन आम लोगों के मुताबिक काफी लोग अभी भी हैं लापता हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस बल और दमकल के अधिकारी हैं मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button