छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
जाने कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में क्या बोले Cm भूपेश बघेल

Cg News उदयपुर/रायपुर। कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी. सीएम बघेल ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं. कांग्रेस ने मूलभूत सुविधाओं को लोगों का अधिकार बनाया. राइट्स बेस्ड मॉडल पर कांग्रेस का भरोसा है. खाद्य सुरक्षा कानून, RTE, RTI कांग्रेस की देन है. राहुल गांधी के न्याय का मॉडल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू किया गया, इसे देश के सामने पेश करने की जरूरत है. पिछले आठ सालों में कितना और किसका विकास हुआ ये सबके सामने है. देश को विकास की नई परिभाषा देने का वक्त है.
LIVE: Congress President Smt. Sonia Gandhi's opening address at the 'Nav Sankalp Chintan Shivir – 2022', Udaipur. https://t.co/O2AXqjO9Yh
— Congress (@INCIndia) May 13, 2022