Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

राजधानी रायपुर मे हुआ स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश,दोनों पायलटों की मौत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी श्रंद्धाजलि

Cg News रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। रायपुर एयरपोर्ट पर एक स्टेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह घटना लैंडिंग के दौरान घटित हुई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे जिनमें दो की मौत हो गई है। पायलट ई पी श्रीवास्तव, कैप्टन पांडा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने हादसे की पुष्टि की है. प्रैक्टिस के दौरान वापस लैंड कर रहे थे, उस दौरान आग लगने के कारण क्रैश हुआ।

बता दें कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. अगुस्टा नामक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. रनवे के आखरी छोर पर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट ट्रेनी थे. माना थाना क्षेत्र का मामला है. इस हादसे के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल है. स्टेट हेलीकॉप्टर के दोनों ट्रेनी पायलट की मौत से हड़कंप मच गया है. फायर ब्रिगेड औ CISF की टीम मौके पर पहुंची हुई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने पर दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

 

Related Articles

Back to top button