Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

शादी घर में लड़की के पिता से मोहल्ले के उत्पाती लड़के शराब के लिये रूपये मांगकर किये झगड़ा मारपीट

Raigarh News *रायगढ़* । दिनांक 11/05/2022 को चौंकी जुटमिल में पुनीराम कुर्रे पिता मनीराम कुर्रे उम्र 43 वर्ष निवासी कांशीराम चौक गांधी नगर द्वारा उसके मोहल्ले के 10 लड़कों पर नामजद शराब के लिये रूपये मांगकर गाली गलौच, मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता बताया कि दिनांक 10.05.2022 को इसकी लडकी निकिता कुर्रे की शादी थी धमतरी से इसके घर बारात आये थे । पुनीराम कुर्रे बारातियों के स्वागत में लगा हुआ था कि रात करीब 11:30 बजे मोहल्ले का दिलीप जायसवाल, साहिल भारद्वाज और उसके साथी पुनीराम कुर्रे को आज तुम्हारे बेटी का शादी है हम लोगो को शराब पीना है शराब पीने के लिये 2000 रू दो कहकर रूपये मांगे । तब पुनीराम अभी मेरे पास रूपये नहीं है बारातीयों को बिदा हो जाने दो कल शराब पिला दुंगा । बोला इतने में सभी एक साथ मिलकर गन्दी गन्दी गाली गलौच कर लाठी डण्डा, हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे । मोहल्ले के लोग बीच बचाव किये । रिपोर्ट पर आरोपियों पर थाना कोतवाली(चौकी जूटमिल) में अप.क्र. 730/2022 धारा 147,148,294,506,323,327 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो की धरपकड़ की गई जिसमें आज दोपहर 2 विधि के साथ संघर्षरत बाल अपचारियों तथा आरोपी (1) साहिल भारद्वाज पिता दीपक भारद्वाज उम्र 20 साल निवासी काशीराम चौक गांधी नगर चौकी जूटमिल (2) दिलीप जयसवाल पिता मनहरण जयसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी सराईंभद्दर चौकी जूटमिल को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button