Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

ग्राम बुडिया तमनार में जिंदल कंपनी एरिया से लोहे का पाईप चोरी करते पकड़ा गया आरोपी, भेजा गया रिमांड पर

Raigarh News *रायगढ़* । थाना तमनार अन्तर्गत ग्राम बुडिया में जिंदल कंपनी एरिया में आज दिनांक 10.05.2022 को जिंदल कम्पनी के सुरक्षागार्ड की पेट्रोलिंग ने लोहे का पाईप चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने अपना नाम खीर सागर सिदार निवासी ग्राम रेगांव का रहने वाला बताया । कम्पनी के सिक्योरिटी सुपरवायजर विल्सन लकडा द्वारा थाना तमनार में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना तमनार में आरोपी के विरूद्ध अप0क्र0 172/2022 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । तमनार पुलिस द्वारा आरोपी खीर सागर सिदार के पेश करने से चोरी गई मशरूका लोहे पाईप की टुकड़ा कीमती 20,000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी खीर सागर सिदार पिता स्व. अभय लाल उम्र 37 वर्ष ग्राम रेगांव थाना तमनार जिला रायगढ के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी खीर सागर सिदार को आज दिनांक 10.05.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button