CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान…साधा बीजेपी पर निशाना

भूपेश बघेल ने साधा बीजेपी पर निशाना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत उत्तेजक और आक्रामक राष्ट्रवाद के दौर से गुजर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ‘भगवान राम की सौम्य छवि’ को रेम्बो जैसी बनाने और हनुमान को क्रोध के प्रतीक में बदलने का आरोप लगाया.
मोहाली जाएगी NIA की टीम
पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस के दफ्तर के बाहर कल रात एक रॉकेट जैसी चीज से धमाका हुआ. इस मामले में मुख्यमंत्री ने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है. अब मामले की जांच के लिए NIA की टीम मोहाली जाएगी.
भरतपुर-मुकदमे में बरी होने पर दो गुट भिड़े
भरतपुर-मुकदमे में बरी होने पर जश्न में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच करीब आधा घंटा जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई. इस दौरान दो मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की गई. इस हमले में 2 लोग घायल हो गए. पुलिस ने 15 हिरासत लोगों को हिरासत में लिया है. मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति संभाली.
राज्यों में अल्पसंख्यकों के निर्धारण पर सुनवाई आज
हर राज्य में आबादी के हिसाब से अल्पसंख्यकों के निर्धारण की मांग पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि 9 राज्य में हिंदू अल्पसंख्यक है, इसके बावजूद सरकारी योजनाओं में उन्हें अल्पसंख्यको के लिए तय कोई लाभ नहीं मिलता. याचिका में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को भंग किया करने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि कोर्ट अल्पसंख्यक की परिभाषा तय करने और इसे राज्यवार लागू करने का आदेश दे.
राजद्रोह कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई आज
राजद्रोह कानून (धारा 124 ए) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. सोमवार को कोर्ट में दाखिल हलफनामे में सरकार ने कहा है कि सरकार इस कानून को लेकर सजग है. सरकार खुद इस कानून की समीक्षा करेगी लिहाजा कोर्ट को सुनवाई की जरूरत नहीं है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट का ये कहना था कि पहले वो यह तय करेगा कि इस मामले को आगे विचार के लिए बड़ी बेंच को भेजा जाए या नहीं.