छत्तीसगढ़: दिल दहला देने वाली घटना! लॉज में पति-पत्नी, बच्चे सहित चार लोगों की मिली लाश

Cg News रायगढ़।छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक लॉज में पति पत्नी और बच्चे सहित चार लोगों की लाश मिली है। इस घटना के बाद पूरे कांकेर जिले में सनसनी मच गई है।मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नए बस स्टैंड के लॉज के कमरे में सारे शव मिले है। पहले बच्चों की हत्या की फिर की खुदकुशी।
मृतक सभी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के राईपुरा के रहने वाले थे। मृतकों का राईपुरा में डेली नीड्स का व्यापार था।जानकारी के मुताबिक घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।रायपुर के रहने वाले जितेंद्र देवांगन अपनी पत्नी सविता देवांगन 35 वर्ष और पुत्री गुनगुन व टूक टूक देवांगन के साथ बाइक में सवार होकर बुधवार की शाम कांकेर पहुंचा था। यहां पर बस स्टैंड स्थित एक लॉज का कमरा लेकर परिवार के साथ रुका हुआ था। शाम में जब लॉज का दरवाजा नहीं खोला गया तो लॉज के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़कर जब अंदर देखा तो दो बच्चे बिस्तर में और पति पत्नी वहीं पर फंदे से झूल रहे थे…!
एसपी शलभ सिन्हा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है