खेल

IPL के बीच ICC ने रोहित को लेकर किया बेहद गलत ट्वीट

ICC Tweet on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कल यानी कि 30 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. रोहित को आईपीएल (IPL) इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है और इसी लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को उनके जन्मदिन का इंतजार है. लेकिन इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक ट्वीट रोहित को लेकर काफी वायरल हो रहा है.

आईसीसी ने रोहित को लेकर किया गलत ट्वीट

रोहित (Rohit Sharma) 30 अप्रैल को अपना जन्मदिन हर साल मनाते हैं. लेकिन आईसीसी (ICC) ने आज यानी कि 29 अप्रैल को ही रोहित को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट कर दिया है. आईसीसी ने रोहित को विस करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारतीय टीम कप्तान के कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं.’ इस ट्वीट के साथ आईसीसी ने रोहित के उस शतक का वीडियो भी पोस्ट किया है जो उन्होनें पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में बनाया था.

Throwback to Rohit Sharma’s match-winning 140 against arch-rivals Pakistan

Wishing the India captain a very happy birthday

— ICC (@ICC) April 29, 2022

फैंस ने बचाया बवाल

आईसीसी (ICC) को इस ट्वीट को पोस्ट करे कुछ ही देर हुई थी कि क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर बवाल मचाना भी शुरू कर दिया. कुछ क्रिकेट फैंस इस ट्वीट के लिए आईसीसी का जमकर मचाक उड़ा रहे हैं. यहां तक कि एक यूजर ने आईसीसी को ट्रोल करते हुए ये तक पूछ लिया कि ‘भाई तुम कौनसा नशा कर रहे हो.’ इसके अलावा और भी कई तरह के रिएक्शन फैन इस ट्वीट को लेकर लगातार दे रहे हैं.

 

रोहित हैं सबसे सफल कप्तान

आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे सफल टीम की जब भी बात होती है तो सबसे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नाम आता है. वहीं इस टीम को बेस्ट बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही हैं. मुंबई को आईपीएल की सबसे कामयाब टीम कहा जाता है. इस टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब अपने नाम किया है.  इस टीम की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह टीम मैनेजमेंट का खिलाड़ियों में भरोसा जताना बताया जाता है.  मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

Related Articles

Back to top button