घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता ने घरघोड़ा थाना क्षेत्र के दो आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया
Raigarh News : माननीय कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में और सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देशन में अवैध महुआ शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई आबकारी उड़नदस्ता एवं घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की जा रही है।।
आज दिनांक 28.4.22 को मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरघाट निवासी श्रवण दास महंत के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा ग्राम फगुरम निवासी उत्तम चौहान के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।। उक्त दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)34(2)59(क)के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल का आदेश दिया।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता एवं घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई एवं हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक पैत्रुस मिंज रघुनाथ पैकरा प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैयालाल साहू निर्मल साव अजय कसेर फिरुलाल चौहान एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का सरोज कंवर एवं अन्नू ठाकुर उपस्थित रहे।