सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
Chhattisgarh News कोरबा । जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कटघोरा व पाली के समीप हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना में लिया है। कटघोरा थाना अंतर्गत कसनिया मोड़ के समीप हाइवा व बाइक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार दो युवकों की स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस स्थल पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवकों के शिनाख्ति का प्रयास किया जा रहा है। हाइवा चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है। Also Read – रायपुर: निजी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन… दूसरी घटना पाली थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड में पाली से कटघोरा के बीच घुईचुवा के पास हुई। बताया जा रहा है कि चटवाभावना निवासी मोहपाल सिंह 30 वर्ष एसीसी कंपनी दीपका में काम करता था और प्रतिदिन अपने गृह ग्राम से आना जाना कर रहा था। बुधवार को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 एजी 2070 से दीपका एसीसी कंपनी में काम करने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था, तभी भीमसेनिया के निकट अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार घटना स्थल से फरार हो गया। इस दुर्घटना में युवक की मौके में ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के पश्चात शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया, साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाकारित अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी।