मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेट्रो स्टेशन से नाबालिग लड़की के साथ लिफ्ट में अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग ने खुद को बचाने के लिए लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही आरोपी को धक्का दिया और भाग गई. पुलिस के मुताबिक लड़की एक व्यवसायी की बेटी है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज थाना इलाके के एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की रोज मेट्रो से आवाजाही करती है. हर रोज की तरह ही बुधवार को वह आलमबाग मेट्रो स्टेशन से घर लौट रही थी. इसी दौरान मेट्रो स्टेशन के लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही एक व्यक्ति ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस दौरान पीड़िता काफी डर गई और जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागी. फिर उसने घटना की जानकारी अपनी बहन को दी. इसके बाद थाने पहुंचे परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. एडीसीपी सेंट्रल जोन राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक, एक नाबालिग युवती ने तहरीर दी है कि मेट्रो की लिफ्ट में उसके साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मेट्रो स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लिफ्ट में कैमरा न होने का फायदा उठाते हुए आरोपी ने छेड़खानी की थी.