KGF 2 Box Office Collection Day 8: ब्लॉकबस्टर बनी KGF 2, 8 दिन की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड, 300cr कमाने की ओर
KGF 2 Box Office Collection Day 8: साउथ इंडियन एक्टर यश की फिल्म KGF 2 की बंपर कमाई जारी है. हर दिन फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है. अपने पहले एक्सटेंडेड वीक में KGF 2 ने 268.63 करोड़ का कलेक्शन कर हर किसी को चौंका दिया है. हिंदी बेल्ट में फिल्म का ऐसा कहर बरपेगा किसी ने सोचा भी नहीं था.
KGF 2 ने कमाए कितने करोड़?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- KGF 2 ने पहले एक्सटेंडेड हफ्ते में रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है. KGF 2 पोस्ट पैनडेमिक सिर्फ 8 दिन में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. KGF 2 ब्लॉकबस्टर है. पहले दिन (गुरुवार) 53.95 करोड़ के साथ फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की थी. उसके बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ गिरा नहीं है. शुक्रवार को मूवी ने 46.79 करोड़, शनिवार 42.90 करोड़, रविवार 50.35 करोड़, सोमवार 25.57 करोड़, मंगलवार 19.14 करोड़, बुधवार 16.35 करोड़, गुरुवार 13.58 करोड़ कमाए.
#KGF2 has RECORD-SMASHING *extended Week 1*… Now HIGHEST GROSSING FILM [post pandemic] in *just 8 days*… BLOCKBUSTER… Thu 53.95 cr, Fri 46.79 cr, Sat 42.90 cr, Sun 50.35 cr, Mon 25.57 cr, Tue 19.14 cr, Wed 16.35 cr, Thu 13.58 cr. Total: ₹ 268.63 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/BJaAlVcafY
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2022
1 हफ्ते में फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 250 करोड़ से पार होकर 268.63 करोड़ पहुंच गया है. यश की फिल्म KGF 2 के हिंदी वर्जन ने कई बेंचमार्क सेट किए हैं. 7 दिन में 250 करोड़ कमाने वाली ये फिल्म बहुत जल्द 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में 300 करोड़ की कमाई कर लेगी.
जर्सी-KGF 2 के क्लैश में किसे होगा नुकसान?
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी KGF 2 की कमाई पर ब्रेक लगना मुश्किल लग रहा. इस हफ्ते सिनेमाघरों में शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी रिलीज हुई है. इस क्लैश से तो जर्सी को ही नुकसान होता हुआ दिख रहा है. अब असल में KGF 2 से टकराकर शाहिद कपूर की फिल्म का क्या हाल होता है ये तो जर्सी के पहले दिन के आंकड़े रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. जर्सी में शाहिद के अपोजिट लीड रोल में मृणाल ठाकुर हैं.