The Kashmir Files: देश के दर्दनाक सच को ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने सामने रखा : अक्षय कुमार

The Kashmir Files: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बार फिर डायेक्टर विवेव अग्निहोत्री
की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर जमकर तारीफ की. उन्होंने शुक्रवार को भोपाल में कहा कि हम सबको देश की कहानियां कहनी हैं.
कुछ जानी-पहचानी, कुछ अनसुनी-अनकही. जैसे विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है. यह फिल्म एक ऐसी लहर बनकर आई जिसने हम सबको झकझोर कर रख दिया.
The Kashmir Files:
हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि द कश्मीर फाइल्स ने मेरी पिक्चर को भी डुबा दिया. दरअसल भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चित्र भारती फिल्मोत्सव-2022 का उद्घाटन हुआ. इस समारोह में अभिनेता अक्षय कुमार और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री चीफ गेस्ट थे.
The Kashmir Files:अक्षय पहले भी कर चुके हैं तारीफ
अक्षय कुमार ने पिछले दिनों भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सफलता पर खुशी जताई है. अक्षय ने अनुपम खेर का पोस्ट रीट्वीट करके लिखा था कि द कश्मीर फाइल्स में आपकी परफॉर्मेंस के बारे में अद्भुत चीजें सुन रहा हूं. इतनी भारी संख्या में दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में जाते हुए देखकर हैरान हूं.
The Kashmir Files:200 करोड़ से ज्यादा कर चुकी है कमाई
द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. द कश्मीर फाइल्स ने 207 करोड़ की कमाई का आंकडा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं
जिसमें उन्होंने बताया कि द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इसने फिल्म सूर्यवंशी के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है. ये पोस्ट पैनडेमिक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.
The Kashmir Files:इन राज्यों में टैक्स फ्री है फिल्म
हरियाणा से लेकर गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है. अभी भी बहुत से राज्यों से इसे टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है.
The Kashmir Files:अरविंद केजरीवाल उठा चुके हैं सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने, द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के मुद्दे को दिल्ली विधानसभा में उठाया था. उन्होंने विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों उठ रही है. इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. केजरीवाल कहते हैं- ‘टैक्स फ्री क्यों करवा रहे हो?



