देश

Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल- डीज़ल के दाम

नई दिल्ली। Petrol-diesel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर जारी है। आज भी तेल के दामों में इजाफा हुआ है। ​सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे की पेट्रोल-डीजल पर बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

 

जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 और डीलज के लिए लोगों को प्रति लीटर 89.87 रुपए देने होंगे। बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।

आज से मालामाल हो सकते हैं इस राशि के लोग, जानें अपना राशिफल

Petrol-diesel Price Today : दाम बढ़ने का बड़ा कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल बताया जा रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी असर पड़ा है। आज सुबह 6 बजे जारी हुए नए कीमतों के अनुसार अब देश के प्रमुख शहरों में तेल के दाम में बदलाव हो गया है।

 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के भाव 113.35 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं, जबकि एक लीटर डीजल 97.55 रुपये में बिक रहा है। देश के एक और महानगर कोलकाता में पेट्रोल 108.02 रुपये प्रति लीटर व डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इसके अलावा, चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.43 रुपये प्रति लीटर व डीजल की 94.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Related Articles

Back to top button