छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Govt.Office: ये तहसील ऑफिस है, यहां शासन के समय के हिसाब से नहीं,अपने हिसाब से आते है कर्मचारी

Govt.Office: रायपुर. शासन ने 2 दिन छुट्टी देने के बाद कर्मचारियों के दफ्तर पहुंचने का समय 10 बजे निर्धारित किया है. लेकिन रायपुर तहसील दफ्तर के कर्मचारियों पर शायद ये नियम लागू नहीं होता, या वे अपने आप को इन शासकीय नियमों के ऊपर समझते है.
24 मार्च गुरुवार को सुबह 10:30 बजे तक के हालात ये थे कि सिवाए तहसीलदार को छोड़कर कोई भी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचा था, हालांकि तहसीलदार भी 23 मिनट लेट यानी 10:23 बजे अपने कार्यालय पर पहुंचे. तहसील ऑफिस में नायब तहसीलदारों के चेंबर में ताले लटके हुए थे. यहां तक एसडीएम भी अपने दफ्तर नहीं पहुंचे थे.



