देश में कोरोना के 13,166 नए केस, 26,988 लोग हुए ठीक

Coronavirus Cases in India: नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामलों (Coronavirus) में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 13,166 नए केस दर्ज किए गए. 302 लोगों की जानें गईं. 26,988 मरीज ठीक हो गए. मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी 1,34,235 एक्टिव केस हैं, जो कुल केसों का 0.31% हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28% है. अभी तक कोरोना की वजह से देश में 5,13,226 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि 1,76,86,89,266 लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
आज ही डालें अमरूद खाने की आदत, होंगे कई चमत्कार
Coronavirus Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े देखें तो साफ है कि देश में ओमिक्रोन की लहर कमजोर पड़ गई है. एक दिन पहले गुरुवार को भारत में 15,102 नए केस मिले थे और 278 लोगों की मौत हुई थी. रिकवरी रेट बढ़कर 98.42% हो गया था. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया कि देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में हैं. जहां 42473 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. उसके बाद महाराष्ट्र (14242) और तमिलनाडु (9440) हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा मौतें 52 भी केरल में ही हुईं.