शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ का ट्रेलर रिलीज होते ही छाया,शाहिद कपूर ने मचाया हंगामा

शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा चुका है. शाहिद ने एक बार फिर हंगामा मचा दिया है. लोगों को ‘जर्सी’ का ट्रेलर बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का रोल निभाएंगे. यह फिल्म इसी नाम से बनी एक तेलुगू फिल्म की हिन्दी रीमेक है. फिल्म में पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है.
2 मिनट 53 सेकेंड के इस ट्रेलर को महज चंद घटों के पहले 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही यूट्यूब पर वीडियो के नीचे लोग लगातार कमेंट कर शाहिद कपूर की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इससे पहले शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टा पर शेयर किया था, जिसमें वह सफेद जर्सी पहने और स्टेडियम में अपना क्रिकेट बैट लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद ने बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है. उन्होंने 2 साल तक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार किया है. उन्होंने ये भी लिखा है कि ये फिल्म लाखों लोगों के दिलों को छूने में कामयाब होगी.