*✍️इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी….एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ी…*
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक ईमेल के जरिए अलकायदा (Al-Qaeda) ने धमकी दी है. ईमेल में एक कपल के नाम से धमकी मिली है, जिसमें अगले कुछ दिनों में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है. इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजकर 45 मिनट पर एक मेल किया गया था. ये ईमेल india.212@protonmail.com से आया था. इस ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था, “अलकायदा सरगना की ओर से IGI एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की साजिश.” इस ईमेल में लिखा है, करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं.
धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर एंटी-सबोटाज चेकिंग भी शुरू कर दी गई है. आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है और लगातार पेट्रोलिंग भी हो रही है.