*✍️आखिरी सेकंड में दीपक पूनिया मैच हारे…इधर कुश्ती में गोल्ड जीतने का सपना भी टूटा…..रवि दाहिया को भी सिल्वर से ही करना पड़ा संतोष…….*

टोक्यो। दीपक पुनिया ओलंपिक मेडल से चूक गये। आखिरी सेकंड में दीपक पूनिया मैच हारे। इससे पहले आज कांस्य पदक के लिए दीपक पूनिया का मुकाबला Nazem Myles से था। उन्होंने 2-0 की शुरूआती बढ़त बना ली थी, लेकिन उसके बाद अपने लय को वो बरकरार नहीं रख पाये। पिछड़ने के बाद विपक्षी पहलवार नजेम ने एक अंक हासिल कर लिया। मैचके आखिरी वक्त दीपक 2-1 से आगे चल रहे थे, मैच दीपक के पक्ष में जाता दिख रहा था, लेकिन आखिरी 15 सेकंड में पूरा मुकाबला बदल गया। नजेम ने तीन अंक हासिल करते हुए भारत के दीपक पुनिया को 4-2 से हरा दिया।
इससे पहले आज कुश्ती में गोल्ड जीतने का सपना भी टूट गया। भारत के रवि दहिया फाइनल मुकाबला हार गये। रूसी पहलवान ने रवि दहिया को 7-4 से हरा दिया। हालांकि रवि दहिया ने इस मुकाबले में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है। 57 किलो वर्ग में रवि शुरूआत में पिछड़ गये थे, लेकिन बीच में उन्होंने अच्छी वापसी की, लेकिन आखिरी मिनटों में वो रूसी पहलवान की चाल में उलझ गये।