रायगढ़

*✍️रायगढ़ जिला कांग्रेस भवन में पंडित रविशंकर शुक्ल एवं विद्याचरण शुक्ल जी का जयंती मनाया गया…*

आज जिला कांग्रेस भवन में अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल जी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में दोनों की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई और उनके व्यक्तित्व कृतित्व को याद किया गया।

जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा की पंडित रविशंकर शुक्ल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वतंत्रता के पूर्व आप 1946 में राज्य विधान सभा में मध्य प्रांत के मुख्यमंत्री और पश्चात अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री बने स्वतंत्रता के बात रियासतों के विलय में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया पंडित रविशंकर शुक्ल जी को आधुनिक मध्य प्रदेश का निर्माता कहा जाता है..
प्रदेश के जाने-माने शख्स विद्याचरण शुक्ल जी 9 बार सांसद निर्वाचित होकर अनेक बार इंदिरा ग़ांधी के मंत्री मंडल में रहकर अनेको सिचाई के लिए बांध और बड़े नहरों के साथ छोटी नहरो की व्यवस्था कांग्रेस शासन में हुई राज्य गठन आंदोलन में भाग लिया अविभाजित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उत्थान के लिए शुक्ला परिवार का योगदान हमेशा याद रहेगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिह,नरेश जायसवाल,असरफ खान,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,रामलाल पटेल,स्नेहलता शर्मा,संतोष चौहान,राकेश पाण्डेय,वसीम खान,सतीश मानिकपुरी,फहद अली,सुमित मिरी,बनवारी डहरे,गणेश घोरे,संजय चौहान,नंदलाल गोड़,तरुण शर्मा,लक्ष्मण महिलाने,शारदा सिह गहलोत,ख़ालिक़ अहमद,विकास बोहिदार,श्रेयस शर्मा,भरत तिवारी,प्रदीप मिश्रा, राजेश कछवाहा,बीरू गुप्ता,अरुणा चौहान,वारसुन बानो,सोनू चौहान,संजय सिंह,शेख ताज़ीम,रानी चौहान,कमर अली,मोहम्मद रफीक,गौरांग अधिकारी,रितेश शर्मा,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे

उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button