*✍️ किरोड़ीमल नगर पंचायत में पुलिस का फ्लैग मार्च✍️*
(RGH NEWS) नगरीय निकाय चुनाव 2019 में मतदान तिथि की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है । जिले में चुनावों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री अभिषेक वर्मा अगुवायी में नगर वासियों को सुरक्षा का बोध कराने के लिये आज दिनांक 17.12.19 को जिला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया । शहर के थाना/चौकी एवं रक्षित केंद्र के बल एवं 6वीं सशस्त्र वाहिनी रायगढ़ से प्राप्त जवानों को किरोड़ीमल नगर के अटल चौक से प्रमुख चौंक पर फिक्स पैकेट की ड्यूटी लगायी गई । यह पिक्स पैकेट चुनाव तक प्रतिदिन बने रहेंगे तथा शहर में पेट्रोलिंग पार्टी की संख्या भी बढ़ाई गई । उसके पश्चात शाम करीब 7:00 बजे किरोड़ीमल नगर अटल चौक से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया गया । मार्च फ्लैग मार्च अपने रूट विजय नगर, आजाद चौक ,शांति नगर ,रेलवे कॉलोनी,गणेश चौक, स्टेशन रोड वापस अटल चौक जाकर फ्लैग मार्च का समापन हुआ । इस फ्लैग मार्च में शहर के थाना/चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ तथा 6वीं सशस्त्र वाहिनी रायगढ़ से प्राप्त 50 जवान शामिल थे ।