*✍️JSPL कंपनी के डिप्टी मैंनेजर का पैसा ले गया OLX Company✍️*
( RGH NEWS ) आज दिनांक 11.12.2019 को JSPL कंपनी के BSM में डिप्टी मैंनेजर के पद पर कार्यरत संयम जैन पिता स्व0 प्रवीण चंद जैन उम्र 31 साल द्वारा थाना कोतरारोड़ में धोखाधड़ी होने के संबंध में आवेदन पत्र दिया गया है जिसके अनुसार इसकी बहन आयुषी जैन द्वारा OLX में पलंग बेचने हेतु एड डाला गया था । दिनांक 29.11.19 को शाम करीब 6.00 बजे *कुलदीप सिंह* नाम के व्यक्ति द्वारा मो0 830618XXXX से कॉल कर पलंग खरीदने की इच्छा जाहिर किया । पलंग के लिए 6500 में सौदा तय हुआ कि 5,000 रूपये टोकन के तौर पर *फोन पे* के माध्यम से भेजेगा और बाकी 1,500 रूपये पलंग लेने के समय देगा । फिर *कुलदीप सिंह* ने बताया कि वो आर्मी में कार्यरत होने के कारण लेनदेन अपने बैंक अकाउंट से नही कर सकता है । वह *एक लिंक* भेजा जिसे *ओपन* करने से संयम जैन बैंक अकाउंट से *5000 रूपये* कट गये। जिसकी जानकारी संयम ने *कुलदीप सिंह* को दी गयी तो वह बताया कि ट्रांजेक्शन टाइम आउट हो गया । फिर से वह *दूसरा लिंक* भेजा । उस लिंक को ओपन करने से भी संयम के रूपये कट गये । इस प्रकार संयम के एकांउट से *कुल 75000 रूपये* कट गया । संयम जैन के आवेदन पर आज दिनांक 11.12.19 को थाना कोतरारोड़ में अप.क्र. 339/19 धारा 420 भादंवि का अपराध मोबाईल धारक *कुलदीप सिंह* के विरूद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।