देश

*✍️कोरोना महामारी में लोगों की आर्थिक मदद के लिए SBI ने लॉन्च किया ‘kavach personal loan…जाने इसके क्या है फायदे…*

कोरोना महामारी में लोगों की आर्थिक मदद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने आज ‘kavach personal loan’ को लॉन्च किया है. इसका फायदा केवल कोरोना के मरीज अपने और परिवार के इलाज के लिए उठा सकते हैं. यह पर्सनल लोन 5 लाख तक का हो सकता है और इंट्रेस्ट रेट महज 8.5 पर्सेंट होगा.

कवच पर्सनल लोन को एसबीआई के प्रमुख दिनेश खारा ने लॉन्च किया. यह लोन 25 हजार से 5 लाख तक का होगा और लोन की अवधि 5 साल की हो सकती है. इंट्रेस्ट रेट केवल 8.5 फीसदी होगा. इसमें तीन महीने का मोराटोरियम भी शामिल है. मोराटोरियम पीरियड के दौरान ईएमआई नहीं जमा करने पर बैंक आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा.कोलैट्रल फ्री होगा यह लोन

यह लोन कोलेट्रल फ्री होगा. मतलब, बैंक आपसे इस लोन के बदले कुछ गिरवी नहीं मांगेगा. पर्सनल लोन की कैटिगरी में यह सबसे सस्ता प्रोडक्ट है. बैंक ने कहा कि इस स्कीम के तहत कोरोना इलाज पर अगर आप पहले कोई खर्च करते हैं और उसका रइंवर्समेंट लेते हैं तो, यह भी शामिल होगा. इस मौके पर दिनेश खारा ने कहा कि जो लोग कोरोना से प्रभावित हो रहे हैं, उनकी आर्थिक मदद के लिए इस लोन की शुरुआत की शुरुआत की गई है.

सैलरीड और नॉन-सैलरीड दोनों के लिए लोन उपलब्ध होगा

यह लोन सैलरीड और नॉन-सैलरीड दोनों इंडिविजुअल्स के लिए उपलब्ध होगा. बैंकिंग एक्सपर्ट अश्विनी राणा ने कहा कि ऐसे लोन के लिए आवेदन ऑफलाइन किए जाते हैं. यह सुविधा फिलहाल ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है. लिहाजा अगर कोई यह लोन लेना चाहता है तो इसके लिए बैंक ब्रांच जाकर संपर्क करना होगा.

30 मई को हुई बैठक में लिया गया था फैसला

बता दें कि 30 मई को एसबीआई प्रमुख दिनेर खारा और इंडियन बैंक असोसिएशन के चेयरमैन राज किरण राय की एक अहम बैठक हुई थी. इसी बैठक में कोविड स्पेशल लोन को लेकर फैसला किया गया था. एसबीआई प्रमुख ने उसी समय कह दिया था कि SBI यह लोन 8.5 फीसदी दर से बांटेगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button