छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिले में धान उठाव तेज

Chhatisgarh News:    एमसीबी/15 जनवरी 2026

धान खरीदी वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में उपार्जित धान का उठाव कार्य तेज गति और पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिले में धान उठाव को किसान हित से जोड़कर सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। 14 जनवरी  2026 को जिले में कुल 22,736 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया, जिसमें से 7,910 क्विंटल धान का सफलतापूर्वक उठाव कर सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित किया जा चुका है। कछोड़, केल्हारी, कोड़ा, कौड़ीमार, खड़गवां, घुटरा, कठौतिया, नागपुर, बरबसपुर एवं माड़ीसरई उपार्जन केंद्रों से धान का सुरक्षित परिवहन पूर्ण किया गया है।
शेष उपार्जन केंद्रों में भी परिवहन एवं भंडारण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा आगामी दिनों में वहां से धान उठाव की गति और अधिक तेज की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से प्रत्येक उपार्जन केंद्र की सतत निगरानी की जा रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और धान उठाव का कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। धान खरीदी के साथ-साथ समयबद्ध उठाव व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उपार्जन केंद्रों पर अतिरिक्त दबाव न बने और किसानों को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं भरोसेमंद व्यवस्था का लाभ मिलता रहे।

Related Articles

Back to top button