बिजनेस

Gold Silver Rate Today: मकर संक्रांति पर चांदी 11,000 रुपए हुई महंगी, सोने के दाम भी बढ़े.. जानें महानगरों के हाजिर भाव

Gold Silver Rate Today घरेलू कमोडिटी बाजार में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। आज चांदी की कीमतों में 4 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई। वहीं, सोना भी 0.50 फीसदी से ज्यादा उछाल दर्ज किया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सुबह के सत्र में 10,800 रुपये बढ़कर 2,86,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। वहीं, MCX पर फरवरी वायदा सोना 0.50 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,43,017 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गय

 

ग्लोबल मार्केट में भी चमकी चांदी

ग्लोबल मार्केट में भी चांदी ने कमाल दिखाया। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 89 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई। यह अब तक सबसे हाई लेवल है। पिछले साल अक्टूबर में हुए शॉर्ट स्क्वीज और लंदन में सप्लाई की तंगी के चलते चांदी ने सोने को भी पीछे छोड़ दिया था और लगभग 150 फीसदी की छलांग लगाई थी।

 

इस वजह से कीमतों में आया उछाल

दरअसल, अमेरिका में कमजोर महंगाई के आंकड़ों से यह तेजी देखने को मिल रही है। डेटा समाने के आने के बाद फेडरल रिजर्व की तरफ से इस साल ब्याज दरों में कटौती उम्मीदें बढ़ गई हैं। इसके साथ ही जियो-पॉलिटिकल टेंशन और सुरक्षित निवेश की मांग से कीमतों में बल मिला है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी और सोने में ये ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है। खासकर अगर ग्लोबल अनिश्चितताएं बनी रहीं।

 

rrad more IndiGo Sale: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, नए साल में मात्र 1499 रुपये में कर सकेंगे IndiGo में सफर! यहां जानें डिटेल

 

टॉप 10 शहरों में सोने का आज का भाव

Gold Silver Rate Todayगुड रिटर्न्स के मुताबिक, 14 जनवरी को चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,44,880 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,32,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 1,43,620 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 22 कैरेट सोना 1,31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,43,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बेचा जा रहा है। कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,43,620 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 1,31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। वहीं वडोदरा और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 1,43,670 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।

 

शहर24 कैरेट सोना (  / 10 ग्राम)22 कैरेट सोना (  / 10 ग्राम)
चेन्नई1,44,8801,32,800
मुंबई1,43,6201,31,650
दिल्ली1,43,7701,31,800
कोलकाता1,43,6201,31,650
बेंगलुरु1,43,6201,31,650
हैदराबाद1,43,6201,31,650
केरल1,43,6201,31,650
पुणे1,43,6201,31,650
वडोदरा1,43,6701,31,700
अहमदाबाद1,43,6701,31,700

 

 

Related Articles

Back to top button