देश

Thailand Crane Falls On Train: बड़ा रेल हादसा; चलती ट्रेन पर भारी-भरकम क्रेन गिरने से 22 यात्रियों की दर्दनाक मौत

Thailand Crane Falls On Train थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भयानक हादसा हुआ है। राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही एक ट्रेन उस वक्त पटरी से उतर गई, जब एक कंस्ट्रक्शन क्रेन उसके एक डिब्बे पर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किमी (143 मील) उत्तर-पूर्व में, नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ है। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी।

 

read more Rashifal For Today : मकर संक्रांति पर इन पांच राशि वालों के ऊपर मेहरबान रहेंगे सूर्यदेव, पढ़िए 12राशियों का राशिफल

 

 

ट्रेन में लगी आग

Thailand Crane Falls On Trainहादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम चल कहा था। काम को दौरान एक क्रेन ट्रेन के डिब्बे पर गिर गई। जिस वक्त क्रेन गिरी उस समय ट्रेन गुजर रही थी। क्रेन की टक्कर से ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें थोड़ी देर के लिए आग भी लग गई। पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और अब बचाव कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button