Raigarh News: परमपूज्य गुरुदेव हाड़ीनाथ जी की पूजन उत्सव के उपलक्ष्य में महा भंडारा 14 जनवरी से

Raigarh News: रायगढ़ / श्री हाड़ीनाथ सेवा समिति जोगीडिपा वार्ड क्रमांक 11 द्वारा पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री हाड़ीनाथ जी की पूजन उत्सव की उपलक्ष्य में महाभंडारा का आयोजन जोगीडिपा में किया जा रहा है।

आयोजन समिति के सदस्य ने कार्यक्रम की जानकारी दी बताया कि 14 जनवरी दिन बुधवार प्रात 9:00 बजे से परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री हाड़ीनाथ जी की पूजन व आरती, 11:00 सुबह शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे से महा भंडारा प्रारंभ दोपहर 3:00 से भजन कीर्तन की कार्यक्रम एवं शाम 6:00 बजे से लोक जसगीत, लोक नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की आयोजन किया जाएगा।
Read More: Trending News In CG: मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में बाल विवाह रोकथाम की दिलाई शपथ

कार्यक्रम को लेकर मोहल्ले में उत्साह का माहौल है। समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
आप सभी पधारकर महाभंडारा की प्रसाद ग्रहण करें।



