Chhattisgarh top news: कांग्रेस शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम, 11 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा आंदोलन

Chhattisgarh top news बिलासपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे और पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की है कि कांग्रेस मनरेगा के लिए सड़कों पर उतरेगी। पार्टी नए ‘वीबी-जी राम-जी’ कानून के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
कांग्रेस ने 11 जनवरी से 25 फरवरी तक ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ चलाने का ऐलान किया है। इस आंदोलन की शुरुआत 11 जनवरी को महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप एक दिवसीय उपवास के साथ की जाएगी।
कांग्रेस का आरोप- नए एक्ट ग्रामीण रोजगार की गारंटी खत्म करेगा
पार्टी का आरोप है कि नया ‘वीबी-जी राम-जी’ एक्ट ग्रामीण रोजगार की गारंटी को खत्म कर देगा। कांग्रेस का कहना है कि यह कानून रोजगार के अधिकार को समाप्त करेगा और पंचायतों की भूमिका को कमजोर करेगा, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शैलेश पांडे और मोहित केरकेट्टा ने बताया कि नए कानून से रोजगार अब अधिकार नहीं रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार पर मनरेगा को अधिकार आधारित कानून से हटाकर पूरी तरह केंद्रीकृत योजना बनाने का आरोप लगाया।
read more EPFO: UPI से निकलेगा PF का पैसा, यहां जानें कब से शुरू होगी यह खास सुविधा?
Chhattisgarh top newsकांग्रेस ने इस कानून को गरीब और मजदूर विरोधी बताया है। मनरेगा को लेकर केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है।



